अमरोहा, सितम्बर 16 -- हसनपुर,संवाददाता। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते शाहपुर कलां के प्राचीन शक्तिपीठ मां कालका देवी मंदिर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में करीब तीन महीने से बिजली नहीं है। श्रद्धालुओं के संग स्कूली बच्चों को गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। डीएम से समस्या के समाधान की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र के गांव शाहपुर कला में प्राचीन शक्तिपीठ मां कालका मंदिर स्थापित है, जिसके पास ही उच्च प्राथमिक विद्यालय भी है। ग्रामीण क्षेत्र के तमाम बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग तीन महीने पहले आए आंधी-तूफान के कारण विद्युत पोल एवं लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसके बाद से मंदिर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की ...