बक्सर, दिसम्बर 30 -- पटना का प्लान ---- गहमर नवरात्र के अवसर पर यहां प्रत्येक वर्ष विशाल मेला लगता है यहां लोगों की उमड़ने वाली भीड़ से मंदिर परिसर खूब रौनक फोटो संख्या 23 कैप्शन - गहमर स्थित मां कामाख्या मंदिर। चौसा, एक संवाददाता। वर्ष 2025 अब समाप्त होने वाला है। कल यानि गुरुवार से नये साल 2026 का आगाज हो जाएगा। इस आने वाले नव वर्ष का स्वागत करने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर है। नये साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। इस पुराने साल की विदाई और नये वर्ष का जश्न मनाने के लिए लोगों ने अपनी पसंदीदा जगह और पिकनिक स्पॉट की तलाश भी शुरू कर दी है। नये साल के पहले दिन अधिकांश लोगों की पहली पसंद धार्मिक स्थल ही होता है। ऐसे में लोग विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर देवी-देवताओं का दर्शन और पूजन कर भगवान का आशीर्वा...