पूर्णिया, जनवरी 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में धमदाहा विधानसभावासियों को कई सौगात दी है। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने के०नगर प्रखंड अधीन मजरा पंचायत के भवानीपुर ग्राम में अवस्थित माँ कामाख्या मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने की घोषणा की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 32 किलोमीटर लंबी 100 करोड़ की लागत से धमदाहा से पूर्णिया सड़क राज्य उच्च पथ -65 की फोरलेनिग एवं पूर्णिया एयरपोर्ट से सीधे जोड़ने वाली सड़क की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की भी सौगात दी। मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि यह पथ ढोकबा से भाया धमदाहा मीरगंज काझा परोरा होते बनभाग बायपास तक होगी। इसके फोरलेनिंग, चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य होगा। वहीं इस रास्ते में पड़ने वाले धमदाहा ब...