अयोध्या, सितम्बर 29 -- बाबा बाजार, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि पर्व के मद्देनजर रुदौली विधानसभा क्षेत्र में रविवार को सड़क पर आस्था का सैलाब नजर आया। मां कामाख्या धाम में पहली बार 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित हैजा माता मंदिर से पूजन-अर्चन के बाद चुनरी यात्रा निकाली गई और चार किलोमीटर की दूरी तय करके यात्रा का मां कामाख्या धाम मंदिर पर समापन हुआ। रविवार को चुनरी यात्रा का नेतृत्व विधायक रामचंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव रहीं। इसके अलावा जिपं अध्यक्ष रोली सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल, विधायक पुत्र समाजसेवी आलोक चंद्र यादव समेत भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे यात्रा में शामिल रहे। यात्रा के मंदिर पहु...