खगडि़या, दिसम्बर 15 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। नदियों के नैहर खगड़िया में नदी केतट पर भव्य पर्यटन स्थल बनने से आने वाले दिनों में जिले को एक नई पहचान मिलने वाली है। मानसी-सहरसा रेलखंड पर धमारा घाट के निकट मां कात्यायनी मंदिर की एक अलग ही पहचान है। यहां पर बिहार ही नहीं देश को विभिन्न कोने से लोग मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ ही मां कात्यायनी मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा इसके सौन्दर्यीकरण के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए खर्च किए जाने को लेकर राशि की स्वीकृति मिल चुकी है। अब यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व जिले में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मां कात्यायनी मंदिर के निकट ही एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव द्वारा मां सती के जलते शरीर को हाथ में लिए हुए होंगे। मां क...