मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां के षष्ठम स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े रहे। काली माता मंदिर में भीड़ रोकने के लिए बैरिकेडिंग तक लगाने पड़े। मंदिरों में हवन और कीर्तन की धूम रही। जो लोग सप्तमी को व्रतों को विश्राम देते हैं और पहला एवं आखिरी व्रत रखते हैं उनका भी आज व्रत रहा। काली माता मंदिर के महंत सज्जन गिरि ने बताया मंदिर में कपाट खुलने से पहले ही काफी भीड़ जुट गई। हालात यह रहे कि सुबह से ही तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा। श्रद्धालुओं ने माता को नारियल, चुनरी और प्रसाद चढ़ाकर आराधना की। सिद्धपीठ प्राचीन नौ देवी काली माता मंदिर के महंत राम गिरि ने बताया एक समय भीड़ अधिक होने पर निकासी के लिए मंदिर का पिछला गेट भी खोलना पड़ा। माता संत...