अमरोहा, सितम्बर 28 -- अमरोहा, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के छठवें दिन रविवार को मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना के लिए देवी मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। देवी मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। नवरात्र के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि माता के दिव्य स्वरूप का ध्यान करने से अज्ञानता, असंतोष, तमस एवं जड़ता जैसे दुर्गुण समाप्त होते हैं। वहीं इनकी आराधना करने पर कर्म व ज्ञान रूपी प्रकाश से व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो जाता है। त्याग, तपस्या व सद्कर्म की प्रेरणा देने वाली देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना के लिए रविवार को अमरोहा के वासुदेव तीर्थ स्थल, चामुंडा मंदिर, बाबा गंगा नाथ मंदिर, चौरासी घंटे वाला मंदिर सहित प्रसिद्ध देव...