भभुआ, सितम्बर 28 -- नवरात्र के छठे दिन मां मुंडेश्वरी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा बड़ी देवी मंदिर व चमनलाल पोखरा की सोनवा के देवी मां मंदिर में भीड़ (पेज चार की फ्लायर रिवाइज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा-अर्चना के लिए देवी मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही। भभुआ शहर के बड़ी देवी मंदिर व चमनलाल के पोखरा पर स्थित सोनवा देवी मंदिर में भारी भीड़ दिखी। श्रद्धालु सुबह से ही हाथों में पूजा की थाली लिए पहुंचने लगे थे। देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर से लेकर गांव तक देवी मंदिरों व पंडालों में स्थित मां दुर्गा की कात्यायनी स्वरूप की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु आते-जाते रहे। इधर, जिले की पंवरा पहाड़ी पर स्थित देश के प्राचीतम शक्तिपीठों में शुमा...