बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- छठे नवरात्र को मां कात्यायनी के स्वरूप की पूजा अर्चना करने के लिए देवालयों में भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने सुबह अनुष्ठान के साथ माता रानी की पूजन किया। माता रानी के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। घरों में भी माता रानी की पूजा अर्चना हुई। रविवार को माता रानी के छठें नवरात्रे पर मां कात्यायनी के स्वरूप की पूजा-अर्चना को लेकर देवालयों में सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थीं। मंदिरों के बाहर पूजा अर्चना सामग्री खरीदने वालों की भीड़ रही। फूलों से माता-रानी के मंदिर महक उठे। माता रानी के भक्तों द्वारा पान, फूल, फल, मेवा-मिष्ठान, धूप, दीप, ध्वजा, नारियल अदि पदार्थ भेंटकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने माता का प्रिय ...