नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- महेश भट्ट की कई फिल्में उनकी असली जिंदगी के अनुभवों से प्रेरित हैं। उनके पिता हिंदू थे और मां मुस्लिम। जख्म मूवी उनकी कहानी से इंस्पायर्ड बताई जाती है। एक इंटरव्यू के दौरान महेश भट्ट ने अपने बचपन और जिंदगी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जिंदगी में बहुत विरोधाभास देखा। बचपन में जो घटा उसका असल जिंदगी पर बहुत असर पड़ा। यही वजह है कि फिल्मों में कहीं न कहीं उस हकीकत से प्रेरणा ली।अलग-अलग संस्कृति के बीच बड़े हुए महेश भट्ट बीबीसी से बातचीत कर रहे थे। उनसे जब बचपन के बारे में पूछा गया तो बोले, '1948 में एक आजाद भारत में हमारा जन्म हुआ। हमारी वालिदा जो थीं, मां वो शिया मुसलमान थीं। बाप हमारे नागर ब्राह्मण भट्ट फिल्ममेकर थे। मुंबई का एक फेमस पार्क है शिवाजी पार्क, हम उसके पास रहते थे। वहां हमारा जन्म हुआ। बचपन में ...