बुलंदशहर, जुलाई 1 -- क्षेत्र की ऐतिहासिक तीर्थ स्थल कहे जाने वाले कर्णवास में आषाढ़ माह में चल रही गुप्त नवरात्रि में मां कल्याणी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ से जाम की स्थिति पैदा हो गई। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। सोमवार को आषाढ़ माह में चल रहे गुप्त नवरात्रि की पंचमी तिथि को क्षेत्र के आसपास के अलावा संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद सहित दूर दराज क्षेत्रों से भारी संख्या में जात करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मां कल्याणी की विधि विधान से पूजा अर्चना की। भारी बारिश में भी श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से जाम की स्थिति पैदा होने पर लोग घंटा जाम में फंसे रहे। बता दें कि आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि में पढ़ने वाले सोमवा...