नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- -शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों और समूचे दिल्ली विश्वविद्यालय परिवार के साथ ली स्वदेशी संकल्प शपथ -वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर डीयू के रामजस कॉलेज में हुआ कार्यक्रम नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता वंदे मातरम का एक-एक शब्द मां को समर्पित है, और मां कभी सांप्रदायिक नहीं हो सकती। उक्त बातें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कही। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सामूहिक रूप से विद्यार्थियों और समूचे दिल्ली विश्वविद्यालय परिवार के साथ स्वदेशी संकल्प शपथ भी ली। उन्होंने कहा कि 150 साल पहले वंदे मातरम गीत की रचना की गई थी। 19वीं सदी में भारत किन परिस्थितियों में गुजरा, पूरी 19वीं ...