जौनपुर, जून 16 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधना गांव में चार साल के एक मासूम बच्चे की सगी मां और सौतेले पिता ने मिलकर रविवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे के पिता ने मुम्बई से फोन कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सगी मां और सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में ले लिया। मीरगंज थाना क्षेत्र के बरावा गांव निवासी अहमद अली की रेशमा की बेटी की शादी 2021 में वाजिद अली पुत्र अजीज निवासी छितईपुर प्रतापगढ़ से हुई थी। इस बीच दोनों से अनबन हो गयी और दोनों अलग अलग रहने लगे। रेशमा अपने बेटे इलियास को लेकर वाजिदपुर चली आयी। यही पर उसका रिश्ता जगदीशपुर निवासी अतीक पुत्र सल्लू से हो गया। बेटे को लेकर रेशमा मीरगंज के गोधना गांव में आकर रहने लगी। पहला वाजिद अली मुम्बई में रहता ह...