सराईकेला, सितम्बर 12 -- सरायकेला। जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले की सभी गर्भवती महिलाओं हेतु सुरक्षित प्रसव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उपायुक्त ने बताया कि माँ और शिशु की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए पूरे जिले में सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।गर्भावस्था के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को एएनसी जाँच (प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ त्रैमास) अनिवार्य रूप से कराने का आग्रह किया गया है, ताकि किसी भी जटिलता का समय पर पता लगाकर इलाज किया जा सके। इसके लिए महिलाओं को अपने क्षेत्र की सहिया और एएनएम से नियमित संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई है।जिले के सदर अस्पताल और सभी अनुमंडलीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब चौबीसों घंटे सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा निःशुल्क...