भागलपुर, मार्च 12 -- घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव के समीप एनएच 80 पर मंगलवार की दोपहर लगभग करीब 12 बजे ट्रैक्टर ने स्कूटी को धक्का मार दिया। स्कूटी पर सवार महिला और मामा के साथ जा रहा बालक गिर गया। जिसके बाद ट्रैक्टर के चक्के से दबकर घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर दोगच्छी निवासी राजकुमार मंडल के पुत्र रितिक कुमार (04) के रूप में हुई। देवरी बंशीपुर में आयोजित संतमत सत्संग के महाधिवेशन में रिश्तेदार के घर बंशीपुर बालक अपनी मां के साथ आया हुआ था। सत्संग समाप्ति के बाद बालक स्कूटी पर सवार होकर अपने मामा रोहित और मां सुनीता देवी के साथ वंशीपुर से वापस नाथनगर घर जा रहा था। जैसे ही पन्नूचक के पास स्कूटी पहुंची, तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी को ठोकर मार दिया। ट्रैक्टर ओवरटेक करने के...