बांका, मई 1 -- बांका, एक संवाददाता। शहर के विजयनगर मुहल्ले के वार्ड 24 अंतर्गत हरिजन टोला निवासी अंशु कुमार की निर्मम हत्या के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मृत किशोर की माता सविता देवी बार बार अपने छोटे पुत्र को यादकर रोते हुए दहाड़ मारकर बेहोश हो जाती है।वह कहती है कि कुछ दिन पहले भगवान ने उसका सुहाग छीनकर बच्चों को बिना बाप का बनाया तो मैं दोनों बेटे के सहारे घूमनी मुड़ी की पुश्तैनी दुकान को चलाकर किसी तरह अपने परिवार को पटरी पर लाना शुरू कर दिया था।यही बात उसके बगल के मुड़ी घूमनी दुकानदार सुरेश मंडल को नागवार गुजरी।उसने छोटी से बात का बहाना बनाकर उसके 16 साल के बेटे अंशु को साजिशन हत्या करवा दिया है।उसके दोस्तों ने उसे झांसे में लेकर बगल के मुड़ी घूमनी दुकान में स्टाफ के रूप में काम कर रहे छोटू उर्फ राहुल के साथ हुए छोटी से बातची...