कानपुर, जुलाई 23 -- कानपुर के अरौल में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई। पत्नी, सास और साले की धमकी से डरे युवक ने ट्रक के नीचे आकर जान दे दी। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। खाड़ामऊ गांव के किसान किशनलाल के तीन बेटों में सबसे बड़ा 32 वर्षीय लवकुश था। दो छोटे बेटे मोंटी व मोहित दूसरे शहर में नौकरी करते हैं। लवकुश की पत्नी मोहिनी उर्फ मोनी के दो बच्चे यश बाबू और सोनाली हैं। प्रधान व परिजनों के मुताबिक लवकुश मंगलवार शाम को काम करके घर आया। उसका मोहिनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर गुस्साई मोहिनी ने मायके फोन कर दिया। बुधवार सुबह उसकी मां और भाई लवकुश के घर आ गए। तीनों ने लवकुश से झगड़ा किया और एफआईआर दर्...