मैनपुरी, मई 11 -- कस्बा स्थित गिहार बस्ती में एक परिवार पर चार माह पूर्व जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने दंपति और उसके पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिससे युवक का हाथ टूट गया और उसकी मां के तीन दांत टूट गए। गिहार बस्ती कस्बा करहल निवासी सुरेश पुत्र ज्ञान सिंह ने सीजेएम कोर्ट को देकर शिकायत की कि 2 जनवरी 2025 को गिहार कॉलोनी निवासी दबंग उसके घर में घुस आए और पुरानी रंजिश में उसके पुत्र सोनू पर हमला कर दिया। बचाने आई उसकी मां गुड्डी देवी को जमीन पर गिरा दिया और उसे पर ईटों से प्रहार किया। जिससे उसके तीन दांत टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सोनू को भी बुरी तरह मारा। जिससे उसका हाथ टूट गया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ भी बुरी तरह मारपीट की। घटना की तहरीर पुलिस ने दर्ज न...