नवादा, नवम्बर 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के राजेन्द्र नगर इलाके में घर में घुसकर मां व बेटी पर कातिलाना हमले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान द्वारा गठित एसआईटी का टीम लीडर नवादा सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार को बनाया गया है। एसआईटी में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत अन्य तेज तर्रार पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है। एसआईटी तकनीकी सपोर्ट से मामले की तह तक पहुंचेगी और हमलावरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी। मामला राजेन्द्र नगर इलाके में स्व. रामवृक्ष पासवान के घर में घुसकर उनकी पत्नी व छोटी बेटी पर चाकू व पेंचकस से हमला करने से जुड़ा है। हमले में उनकी पत्नी 60 वर्षीया सावित्री देवी की इलाज के क्रम में मौत हो चुकी है। वहीं उनकी छोटी बेटा प्रांजलि पासवान उर्फ चांदनी पटना के एक अस्पताल में इ...