शाहजहांपुर, मार्च 7 -- मां और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दो युवकों ने मारपीट की। दोनों से छेड़छाड़ भी की। कोतवाली में अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 5 मार्च की है। महिला ने बताया कि वह जलालाबाद के गोपाल नगर में किराए के मकान में रहती है। वह अपनी 13 वर्षीय बेटी अनन्या के साथ मजदूरी करके गुजारा करती है। 5 मार्च को मां-बेटी काम पर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे सुशांत गुप्ता और अरविंद गुप्ता ने उन्हें रोक लिया। दोनों आरोपियों ने मां-बेटी को अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में नाबालिग बेटी के हाथ और शरीर पर चोटें आईं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोपियों से अपनी और बेटी की जान को खतरा ब...