नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- ओल्ड फरीदाबाद की न्यू बसेलबा कॉलोनी निवासी कॉलेज छात्र ने साइबर ठग से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। छात्र को उसकी मां और बहनों के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठे जा रहे थे। रुपए न देने पर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने की शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू बसेलवा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय राहुल एनआईटी तीन स्थित डीएवी कॉलेज में बी-कॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। वह 13 अक्टूबर को किसी ने उसका फोन हैक कर लिया था। फोन हैक करने के बाद कुछ लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) या किसी अन्य तकनीक का प्रयोग कर उसकी तीनों बहनों ...