संवाददाता, जून 25 -- यूपी के बस्ती से हैरान कर देने वाली एक खबर आई है। यहां एक युवक अपनी मां और पत्नी के बीच फंस गया। न मां सुनती थी, न पत्नी मानने को तैयार थी। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। ये झगड़े इतने बढ़े कि युवक बुरी तरह परेशान हो गया। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे वह उसने अपने घर में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना को जिसने भी जाना-सुना वो हैरान रह गया। परिवारीजन से फंदे से उतारकर हर्रैया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। यह घटना बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र के महादेवरी की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारम्भिक जांच में पारिवारिक कलह के चलते युवक के फंदे से लटकने की बात सामने आ...