धनबाद, अप्रैल 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू में बुधवार को मां और नवजात शिशु को पोषण विषय पर पोषण पखवारा दिवस मनाया गया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि मां और नवजात के लिए संतुलित आहार बहुत महत्वपूर्ण है। मां को स्वस्थ रहने के लिए भी विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन करना जरूरी है। डॉ संजू कुमारी ने कहा कि मां को कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए, सी और डी का भरपूर मात्रा में सेवन करने की जरूरत है। कार्यक्रम में डॉ बीएन सिंह, किशोर कुमार, डॉ मुकुंद रविदास, डॉ उमेश कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...