रांची, जुलाई 17 -- रांची, संवाददाता। दो बच्चों के साथ उसकी मां को जलाकर मार डालने के सनसनीखेज मामले में जल्द फैसला आ सकता है। अदालत ने मामले में ट्रायल का सामना कर रहे चारों आरोपियों मृतका के पति बिजेंद्र राम समेत कमल राम, रीना देवी और कौशल्या देवी का बयान दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने अपने बचाव में साक्ष्य पेश करने के लिए समय मांगा है। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 21 जुलाई तय की है। घटना 25 अप्रैल 2023 को ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के सुनसान जंगल में हुई थी, जहां एक महिला और उसके दो बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए थे। मौके से एक चाकू, चूड़ियों का गुच्छा और अन्य सामान भी बरामद किए गए थे। घटना को लेकर ठाकुरगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...