बेगुसराय, मई 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव में मदर्स डे के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी डॉ. नवजोत सिमी ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर कक्षा प्ले ग्रुप से चतुर्थ के नन्हे बच्चों ने मां को समर्पित संगीत ऐसा क्यों मां, थैंक यू मॉम, आई लव माय मम्मी, आज मेरी मां, जन्म जन्म, यादों की बारात आदि भावपूर्ण संगीत से मंत्र-मुग्ध किया। वहीं लघु नाटक मां- घर की दुनिया प्रस्तुत की गई। डॉक्टर नवजोत सिमी ने कहा कि मां एक शब्द नहीं बल्कि ईश्वर का रूप है। वह विपरीत परिस्थितियों में भी हर पीड़ा को सहकर नौ माह तक अपने बच्चे को गर्भ में रखती है। प्राचार्या डॉ. शीतल देवा ने कहा कि मां की महिमा केवल एक मां के रूप में नहीं बल्कि एक जीवन दाता, प्रेम, त्याग, ...