नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंडस्ट्री की सफल हिरोइनों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। वहीं, काजोल एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां उनकी मां, उनके पिता यहां तक कि उनके ग्रैंड पेरेंट्स तक सेलेब्स थे। इसके बाद भी उन्होंने अपने नाम में कभी अपना सरनेम मुखर्जी नहीं लगाया। हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में बताया कि क्यों उन्होंने कभी अपने लास्ट नाम का उपयोग नहीं किया। काजोल का कहना है कि वो अपने परिवार की विरासत का भार अपने कंधे पर नहीं ढोना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंन सरनेम नहीं लगाया। क्यों सरनेम नहीं लगाती हैं काजोल? न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में काजोल ने कहा, "ये एक सोच समझकर लिया गया निर्णय था। जब मैं फिल्मों में आना चाहती थी, मेरी मां ने मुझसे उस वक्त पूछा था। उन्होंने पूछा था कि आपके ग्रैंड...