औरंगाबाद, जनवरी 30 -- मदनपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में मां उमंगेश्वरी एकेडमी की टीम ने 17 रनों से बीएलडी टीम को हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली है। मां उमगेश्वरी एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी बीएलडी टीम 80 रनों पर ही सिमट गई। खेल रोमांचक रहा। दर्शकों ने इसका खूब आनंद उठाया। विजेता व उपविजेता टीम को डॉ आयुष्मान, जिप सदस्य शंकर यादवेन्दु, पूर्व जिप सदस्य प्रफुल्ल कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव, अवधेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया। वक्ताओं ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इससे अनुशासन का भी विकास होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...