लातेहार, जुलाई 24 -- चंदवा, प्रतिनिधि। झामुमो ज़िलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव की पहल पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक नगर स्थित मां उग्रतरा मंदिर परिसर पहुंचे, पूजा अर्चना की। जिसके बाद श्री शाहदेव के द्वारा उन्हें मंदिर परिसर में रखे दान पेटी से पैसे की चोरी की घटना से अवगत कराया। मंदिर भ्रमण के बाद परिसर में मंदिर समिति व सामाजिक कार्यकर्ताओं संग बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने तथा मंदिर के सेवायत सह मुन्तजिमकार अश्विनी मिश्रा ने मंदिर की प्रमुख समस्याओं से अनुमंडलाधिकारी को अवगत कराया। श्री शाहदेव ने अनुमंडल अधिकारी से मंदिर में बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कहीं। मंदिर के दान पेटी को सुरक्षित करने के लिए लोहे के ग्रिल की व्यवस्था पर भी उपस्थित लोगों ने अनुमंडल अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया। उपस्थित लोग...