लातेहार, सितम्बर 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। मां उग्रतारा नगर मंदिर में कलश स्थापना कर मां मातेश्वरी की आराधना सोमवार से प्रारम्भ होगी। इस वर्ष आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी के बाद मातृ नवमी सोमवार को मां अष्टादशभुजी की कलश स्थापना किया जाएगा। इसके साथ ही यहां नवरात्रि पूजन प्रारंभ हो जाएगा। यहां 16 दिनी नवरात्र पूजन का विधान है। इसके बाद मंगलवार से शनिवार तक प्रतिदिन मां अष्टादश का कलश पूजन, महाआरती व अन्य कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न होते रहेंगे। अमावस्या तिथि रविवार की शाम 6 बजे मां गौरा के आगमन के बाद कलश की स्थापना होगी। इसके बाद यहां बकरे की बलि प्रारंभ होगी (दिन में बकरों की बली नहीं होगी)। प्रतिपदा सोमवार से शनिवार पंचमी तिथि तक नित्य दिन सभी पहर आरती, मंडप स्थित कलश पूजन एवं श्रद्धालुओं के लिए पूजा विधि विधान से जारी रहेगी। रविवार षष्ठी...