लातेहार, नवम्बर 23 -- चंदवा प्रतिनिधि। शहर से सटे टुढ़ामू गांव स्थित मां उग्रतारा नगर मंदिर के पुजारी मयंक मिश्रा के घर में शनिवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरो ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर से लगभग 40 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 45 हजार रुपये नकद व कई जरूरी कागजात समेत अन्य सामान ले भागे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस घटनास्थल पहुंची और चोरों की तलाश के लिए तत्काल छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। घटना के संबंध में पुजारी मयंक मिश्रा ने चंदवा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। मयंक मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात्रि में भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो चले गए। घर में आगामी दिनों वैवाहिक कार्यक्रम भी है, इस...