भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर। मां आनंदी संस्थान की ओर से डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ. वीणा यादव, कृषि विश्वविद्यालय की डॉ. ममता और डॉ. लीना दत्ता मौजूद रहीं। महोत्सव में महिलाओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजकर मां दुर्गा की आराधना करते हुए डांडिया खेला। संस्था की संस्थापिका डॉ. प्रिया सोनी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देश की विविध कला, संस्कृति और परंपराओं को एक मंच पर लाना और विविधता में एकता का संदेश देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...