राजकोट, सितम्बर 15 -- गुजरात के राजकोट से खौफनाक मामला सामने आया है। यहां दो बेटों ने मिलकर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना शनिवार को नखत्राणा तालुके के नाना काडिया गांव की है। बेटों को शक था कि मां का किसी अन्य शख्स से अवैध संबंध है और इसी शक के चलते उन्होंने बेरहमी से अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात को अंजाम दिए जाने के कुछ घंटों बाद ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की शिकायत महिला के पिता ने की है। उन्हें किसी ने आकर बताया कि उनके नातियों ने मां की गला घोंटकर हत्या कर दी है। उन्होंने घर जाकर देखा तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी और उसके गले पर निशान भी थे। पुलिस के मुताबिक बेटों ने अपने कबूलनामे में आरोप लगाया है कि उनकी...