लोहरदगा, सितम्बर 30 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू के ब्लॉक मोड स्थित मां अम्बे दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में महासप्तमी सोमवार रात डांडिया का आयोजन किया गया। कुडू के स्टर्लिंग नृत्यालय के कलाकारों ने निदेशक जयंत मिश्रा के निर्देशन में महाआरती के बाद प्रस्तुति दी। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, किशोरी और बच्चियां बालिकाएं शामिल हुईं। डांडिया का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष राजू उरांव, रवि कुमार, अजय शर्मा, विकास कुमार, शुभम मोदी, राजू रजक, आशीष कुमार, नितेश ठाकुर, दुर्गेश कुमार, सूरज ठाकुर, चंदन कुमार, आर्यन पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...