चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता दुर्गा पूजा के अवसर पर शनिवार को मां अमिया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अधर्म पर धर्म की विजय गाथा का चित्रण किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मां दुर्गा, भगवान महादेव, गणेश जी, कार्तिकेय, मां सरस्वती एवं मां लक्ष्मी के रुप धारण किया। विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा रीतु महतो मां दुर्गा, मां सरस्वती के रुप में हंसिका, मां लक्ष्मी के रुप में नंदनी तथा भगवान गणेश के रुप में कक्षा चौथी के छात्र नियेश, कार्तिक के रुप में चेतन, मां सवारी शेर का रुप आयुष, महिषासुर का रुप उज्वल और महादेव का रुप कक्षा आठवीं छात्र शुभम धारण कर अपना योगदान दिया। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा से सबों का मन मोहा। समारोह में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माधुरी प्र...