वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी मेँ विराजित मां अन्नपूर्णा मंदिर को कई कुंतल धान की बालियों से सजाया गया। पूर्वांचल के किसानों ने बुधवार को अपनी पहली फसल की बालियां मां के चरणों में अर्पित कीं। इसी के साथ मां अन्नपूर्णा के 17 दिवसीय व्रत का अनुष्ठान पूर्ण हुआ। इस कठिन व्रत में भक्तों ने 17 गांठ वाले रक्षा सूत्र 17 धागे धारण कर 17 दिनों तक उपवास किया था। इस दौरान सिर्फ एक समय नमक रहित फलाहार ही ग्रहण किया। उद्यापन के दिन मंदिर परिसर को धान की बालियों से शृंगारित किया गया। मां अन्नपूर्णा के मंदिर में प्रतिष्ठित अन्य सभी देवी देवताओं के विग्रहों का भी ध्यान की बोलियां से श्रृंगार किया गया। मां अन्नपूर्णा की विशेष आरती की गई। मां को विशिष्ट प्रकार के भोग अर्पित किए गए। महंत शंकर पुरी ने बताया कि इस परम्परा से अन्न‑धन की स...