चमोली, दिसम्बर 4 -- दत्तात्रेय जयंती के पावन अवसर पर मां अनसूया मेला गुरुवार को धार्मिक परंपराओं और विधि-विधान के साथ सम्पन्न हो गया। आस्था और विश्वास से ओतप्रोत इस मेले में हजारों भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर मां अनसूया के दर्शन किए। मंडल से अनसूया मंदिर तक चार किलोमीटर पैदल मार्ग पर भक्तों ने भंडारे लगाए, जबकि विभिन्न गांवों से देवी की डोलियां भी मंदिर परिसर पहुंचीं। मान्यता है कि मां अनसूया दम्पतियों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करती हैं। इसी आस्था के साथ इस वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से 275 दम्पति मां के दरबार में संतान प्राप्ति की कामना लेकर पहुंचे। मंदिर के पुजारी डॉ. प्रदीप सेमवाल ने बताया कि सभी दम्पतियों ने रात्रि को जागरण किया, पूरे दिन उपवास रखा और अपलक साधना के साथ मां अनसूया से संतान सुख के लिए अर्चना-अविधान किया। बुधवार से प्रारम...