भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में आयोजित दस दिवसीय अंगधात्री नवरात्र महापर्व के छठे दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव के साथ अपने-अपने कलश का विधिवत पूजन किया। मां अंगधात्री की प्रतिमा सप्तमी तिथि रविवार को वेदी पर स्थापित की जाएगी। बुधवार को महादशमी के दिन विधिवत प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। अंगधात्री शक्ति पीठ ट्रस्ट की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय कवि संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कवियों ने भक्ति काव्य की प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कवि संगम की अध्यक्षता डॉ. जयंत जलद और मंच संचालन संयोजक सच्चिदानंद किरण ने किया। ट्रस्ट के पीठाधीश्वर पंडित अशोक ठाकुर एवं युवाचार्य गोपाल भारती गौड़ ने सभी कवियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर कवि रत्न महेंद्र प्रसाद निशाकर, अजीत कुमार शांत, विनय कबिरा...