मैनपुरी, मई 25 -- थाना क्षेत्र के एनएच-34 पर शनिवार सुबह पुलिस ने तरावादेव टोल प्लाजा पर मांस से भरा कंटेनर पकड़ा था। मामले में रविवार को पुलिस ने वाहन मालिक व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई सुखवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि शनिवार को टोल प्लाजा के समीप छिबरामऊ की तरफ से मांस से भरे कंटेनर आने की सूचना मिली थी। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंटेनर संख्या पीबी 08 एफएफ 0352 को रोकर जांच की गई जिसमें 22 टन मांस को पैकेजिंग कर ले जाया जा रहा था। चालक से बिल्टी मांगने पर बरामद माल व बिल्टी में अंतर था। बिल्टी मछली के दाने की थी। पशु चिकित्साधिकारी डा. अफरोज को बुलाकर मांस के नमूने को एफएसएल लैब मथुरा भिजवाया गया। वहीं फूड इंस्पेक्टर भोगांव अतुल कुमार पाठक व जीएसटी अधिकारी केके चौहान को मामले से अवगत कराया गया। ...