गिरडीह, जून 26 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पारसनाथ पर्वत के तराई गांव में मांस-मदिरा का सेवन व अतिक्रमण के मामले में सर्वेक्षण तूल पकड़ने लगा है। पहाड़ के तराई इलाके में बसे आदिवासियों ने सर्वेक्षण पर सवाल खड़ा किया है। बुधवार को क्षेत्र के आदिवासियों ने सुदूरवर्ती गांव डहिया में बैठक कर विरोध प्रकट किया है। झमाझम बारिश के बीच दिनभर की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया है। बैठक में ग्राम प्रधान के इजाजत के बिना जैन समाज व सरकारी कर्मी के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। बताया जाता है कि पारसनाथ में मांस-मदिरा की खरीद बिक्री व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामले में झारखण्ड उच्च न्यायलय में दायर याचिका के बाद भौतिक सर्वेक्षण क्षेत्र के आदिवासियों को नागवार गुजरा है। क्षेत्र के आदिवासियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।...