गिरडीह, मई 16 -- मांस-मदिरा की बिक्री के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाएगा प्रशासन पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय चिरकी में लगातार बढ़ते मांस-मदिरा की बिक्री के खिलाफ पीरटांड़ प्रशासन ने कार्रवाई की बजाय जागरुकता अभियान का रास्ता चुना है। दैनिक हिंदुस्तान में खबर छपने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। गुरुवार को पीरटांड़ बीडीओ के नेतृत्व में प्रशासन ने नशामुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सड़क किनारे मदिरा बेचनेवालों को समझाने की कोशिश की गई। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय चिरकी खुखरा के रास्ते खुलेआम मांस मदिरा की बिक्री के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की थी। ग्रामीणों ने पीरटांड़ सीओ के नाम आवेदन देकर मामले की जांच व कार्यवाई की मांग की थी। ग्रामीणों ने सड़क किनारे खुलेआम मांस मदिरा की बिक्री व सरका...