गिरडीह, मई 23 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पारसनाथ पर्वत पर गुरुवार को मांस मदिरा की खरीद बिक्री व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में डालसा ने सर्वे किया। उच्च न्यायालय के आदेश पर पारसनाथ पहाड़ समेत आस पास के कुछ गांवों का निरीक्षण किया गया। जैन संस्था के दायर अपील पर न्यायालय ने आदेश जारी किया था। हालांकि सर्वेक्षण के क्रम में मांस मदिरा की खरीद बिक्री से जुड़े तथ्य डालसा को नहीं मिले। बताया जाता है कि जैन समाज से जुड़ी संस्था के दायर अपील में पारसनाथ पर्वत पर मांस मदिरा की खरीद बिक्री तथा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला उठाया गया है। एक जैन संस्था ने झारखण्ड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। दायर याचिका पर गंभीरता से विचार करते हुए न्यायाधीश ने न केवल जैन अनुआइयों की आस्था का ध्यान रखने की बात की है बल्कि क्षेत्र का सर्वेक्षण का भी निर्देश...