भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की अतिक्रमण शाखा ने शुक्रवार को खुले में मांस-मछली बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। अतिक्रमण शाखा की टीम ने खुले में मांस-मछली बेचने वालों से 1,600 रुपये जुर्माना भी वसूले। अतिक्रमण शाखा के प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि शुक्रवार को घंटाघर से कचहरी चौक होते बरारी तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कई जगह खुले में मांस मछली बेचा जा रहा था। उनसे जुर्माना वसूलने के साथ नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गयी। साथ ही हिदायत दी गई कि दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...