औरंगाबाद, जुलाई 20 -- नवीनगर शहर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम के पास मुख्य सड़क पर मांस और मछली की दुकानें लगने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और शाम के समय सड़क पर भीड़ बढ़ने से जाम की स्थिति बन रही है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार सड़क पर ही मांस, मछली और मुर्गे की दुकानें लगा रहे हैं। इसके अलावा, सड़क किनारे वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से स्थिति और जटिल हो रही है। नवीनगर से औरंगाबाद जाने वाली बसों और टेंपो का ठहराव भी इसी क्षेत्र में होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। राहगीरों को दुकानों से आने वाली दुर्गंध से भी परेशानी हो रही है। नगर पंचायत ने स्टेडियम के सामने मछली मार्केट का निर्माण कराया है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि यह मार्केट सुविधाजनक और पर्याप्त...