आगरा, अगस्त 5 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में गत रविवार को हाइवे पर मांस लेकर जाते समय पकड़े गए युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर दो नामजद व आधा दर्जन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। जबकि दूसरे पक्ष से हिंदूवादी संगठनों की ओर से प्राप्त हुई तहरीर की जांच के लिए एसआई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कासगंज के इस्माइलपुर निवासी तनवीर पुत्र मंसूर ने सोरों कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसका भाई हसनेन गत तीन अगस्त को भैंस का मीट लेकर मल्लाह नगर जा रहा था, तभी रास्ते में जीतू पुत्र मान सिंह निवासी ठठेरपुर, यश महेरे पुत्र विपिन महेरे निवासी मोहल्ला मढ़ई सोरों व आधा दर्जन अन्य साथियों की मदद से पकड़ लिया। उसके भाई को पीटा, जिससे उसे गंभीर चोट आई हैं...