मुरादाबाद, जुलाई 11 -- हिंदू संगठनों ने सावन मास को लेकर शुक्रवार को मांस की दुकान बंद करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल को ज्ञापन देकर कहा कि सावन मास शुरू हो चुका है। इस महीने में हिंदू महिलाएं और बच्चे पूजा अर्चना के लिए मंदिरों को आते जाते हैं। इस महीने में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जबकि ठाकुरद्वारा में अभी भी कई दुकानें खोलकर मांस की बिक्री की जा रही है। इससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी होती है। इसलिए मांस की दुकानों को बंद कराया जाए। ज्ञापन देने में साजन शर्मा, पंकज सिंह, लकी चौहान, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...