फिरोजाबाद, मई 1 -- जसराना कस्बा के व्यापार मंडल के अध्यक्ष बुधवार को व्यापारियों के साथ एसडीएम से मिलने पहुंचे। व्यापारी नेताओं ने एसडीएम से मिलकर मीट की दुकानों एवं नगर पंचायत में खराब पड़े जल सप्लाई को लेकर वार्ता की है। जसराना तहसील परिसर में व्यापारियों ने एसडीएम पुष्पेंद्र सिंह से मुलाकात की। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने कस्बा में चल रही मीट की दुकान एवं नगर पंचायत द्वारा लगाए आरो के खराब होने के बारे में ईओ अवनीश कुमार यादव के साथ बैठकर वार्ता की। वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन शिवहरे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...