गाजीपुर, जुलाई 14 -- जखनिया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रावण महीने में मांस, मुर्गा और अंडे की दुकानों को बंद करने के लिए जिला मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व मे एसडीएम रविशगुप्ता को पत्रक सौंपा। इस दौरान कहा कि श्रावण का महीना भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र महीना है और इस महीने में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना और कावर यात्रा के साथ- साथ जलाभिषेक के लिए विभिन्न शिवालयों में जाते हैं। इस दौरान सड़क किनारे खुली मांस, मुर्गा और अंडे की दुकानों से निकलने वाली गंध और दृश्य, शिव भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। जब कि शासन का मांस, मुर्गा और अंडे की दुकानों के संचालन के लिए 17 बिदुंओं पर आधारित एक गाइडलाइन जारी की थी। जिसे प्रभावी किया जाय। ताकि शिव भक्त बिना किसी बाधा के अपनी धार्मिक गतिविधियों को ...