हरिद्वार, नवम्बर 21 -- भूपतवाला के अमेरिकन आश्रम में शुक्रवार को विश्व सनातन महापीठ की उदघोषणा और शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संत समागम में संतों ने जहां देश की शिक्षा प्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए तो वहीं, सनातन बोर्ड की मांग दोहराई। इसके अलावा हरिद्वार को मांस, मदिरा मुक्त बनाने की बात कही गई। प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए हम सबको मिलकर सरकारों से इसके लिए निवेदन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्य धर्मों के बच्चों को धर्म की शिक्षा दी जाती है, उसी तरह से सनातन को बचाने के सनातन बोर्ड बनाया जाना चाहिए और अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा देनी चाहिए। उ्नहोंने कहा कि तीर्थ स्थल हरिद्वार को मांस और मदिरा मुक्त बनाया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...