हापुड़, जुलाई 12 -- हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर श्रावण मास के चलते मांस की दुकानों को बंद कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। रविंद्र शर्मा ने कहा कि सावन मास का महीना सनातन धर्म के लिए बहुत ही पवित्र होता है। जिसमें भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं सूबे के मुखिया ने भी मांस की दुकानों को बंद करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि हाईवे किनारे और मंदिरों के पास पड़ने वाली मांस और अंडे की दुकाने पूरी तरह से बंद होनी चाहिए। जिससे शिव भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिससे आपसी सौहार्द बना रहे। अगर कोई भी दुकान खोलता है तो पुलिस उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे। इस मौके पर महेश सैनी, विशाल त्यागी, मनोज शर्मा, राजीव शर्मा, अजय कुमार, दलवीर...