मुंबई, जून 10 -- यदि मांसाहारी भोजन खाने से आपकी भावनाएं आहत होती हैं तो फिर ऐसे रेस्तरां से ऑर्डर क्यों करते हैं, जो नॉनवेज बनाता है। उपभोक्ता अदालत ने कहा कि ऐसे भी रेस्तरां का विकल्प हमेशा उपलब्ध है, जहां सिर्फ वेजिटेरियन भोजन ही उपलब्ध होता है। मुंबई स्थित उपभोक्ता अदालत ने एक केस की सुनवाई करते हुए यह बात कही। इस मामले में ग्राहक ने अदालत में यह कहते हुए अर्जी डाली थी कि रेस्तरां की तरफ से उन्हें नॉन-वेजिटेरियन भोजन दिया गया, जबकि वह शाकाहारी हैं। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इसी पर अदालत ने साफ कहा कि यदि कोई शुद्ध शाकाहारी है और नॉन-वेज से उसकी भावनाएं आहत होती हैं तो खुद भी सावधानी रखनी चाहिए। अदालत ने कहा कि आपको खुद सावधानी रखनी चाहिए। ऐसे रेस्तरां से ऑर्डर नहीं करना चाहिए, जो शाकाहार और मांसाहार दोनों परोसता हो। जिला उपभोक्ता...